मण्डल अध्यक्ष द्वारा बीईओ को थप्पड़ मारने का मामला, कांग्रेस के प्रदर्शन से पहले दर्ज की गई एफआईआर

685

मण्डल अध्यक्ष द्वारा बीईओ को थप्पड़ मारने का मामला, कांग्रेस के प्रदर्शन से पहले दर्ज की गई एफआईआर

परानिधेश भारद्वाज, भिण्ड

गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु पूजन कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा भिण्ड जिले के मेहगांव ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को थप्पड़ मारे जाने के मामले में एफआईआर दर्ज न किए जाने पर मध्य प्रदेश के कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री और उप नेता प्रतिपक्ष रहे चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी एवं कांग्रेस विधायक प्रत्याशी रहे राहुल सिंह भदौरिया की अगुवाई में 27 जुलाई को मेहगांव में किए जा रहे धरना, प्रदर्शन एवं गिरफ्तारी देने से एक दिन पहले ही पुलिस द्वारा आरोपी भाजपा मण्डल अध्यक्ष नीरज शर्मा पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

*धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की जगह अब होगा पीड़ित न्याय सम्मान कार्यक्रम*

ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा थप्पड़ मारे जाने के मामले में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन से पहले ही पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर लिये जाने के बाद अब कांग्रेस द्वारा जो पहले से धरना, प्रदर्शन एवं गिरफ्तारी देने का कार्यक्रम तय किया गया था, उसकी जगह अब पीड़ितों को न्याय एवं सम्मान कार्यक्रम दोपहर 12.30 बजे किया जाएगा। पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉक्टर असित यादव एवं पुलिस महकमे का धन्यवाद भी दिया।

*राहुल सिंह भदौरिया ने बताया संगठित लड़ाई की जीत*

मेहगांव विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे युवा नेता राहुल सिंह भदोरिया ने पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने पर बयान देते हुए कहा कि यह संगठित होकर अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने का ही नतीजा है कि इसमें सफलता हासिल हुई है। इसमें सभी साथियों के सहयोग से ही उन्होंने मेहगांव खाने का घेराव किया और मेहगांव बाजार बंद करवाकर लगातार ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया और अंततः इसमें सफलता मिली। उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉक्टर असित यादव, मेहगांव एसडीओपी संजय कोच्छा एवं मेहगांव थाना प्रभारी महेश शर्मा का भी धन्यवाद दिया।