Case on anti-national qawwal : देश के खिलाफ मंच से बोलने वाले कव्वाल पर केस

गृह मंत्री बोले 'ठुमरी, दादरा, ख्याल कुछ भी गाएं, लेकिन देश के खिलाफ गाने का ख्याल ही निकाल दें'

1494

Rewa : एक कव्वाल को देश के खिलाफ टिप्पणी करना भारी पड़ गया। मनगवां थाने में उसके खिलाफ FIR दर्ज की गई। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कहा कि उस कव्वाल के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है और उसे लेने पुलिस टीम कानपुर रवाना हो गई। उर्स के मेले में कव्वाली गाते समय कव्वाल शरीफ परवाज ने देश के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा था ‘हिंदुस्तान का पता नहीं रहेगा।’ कव्वाल का यह वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने उसके खिलाफ मनगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई।

रीवा के मनगवां में हर साल उर्स मेले का आयोजन होता है। अनवर शाह की मजार पर चादर भी चढ़ाई जाती है। इस बार भी कव्वाली का कार्यक्रम रखा गया और कानपुर से शरीफ परवाज तथा मुजफ्फरपुर से सनम वारसी नाम के दो कव्वालों को बुलाया गया। वीडियो में कव्वाल शरीफ परवाhttps://youtu.be/omKnZU-Rwj4ज ने कहा ‘मोदी जी कहते हैं हम हैं, योगी जी कहते हैं हम हैं, अमित शाह कहते हैं हम हैं, मगर हैं कौन, कौन हैं, अगर गरीब नवाज चाह लें ना, तो हिंदुस्तान का पता ही नहीं चलेगा कि कहां पर बसा था, कहां पर था। हां, ये वलियों का वो मुकाम है कि अगर नजर फेर लेते हैं, तो पूरे शहर वीरान कर देते हैं। जरा हिस्ट्री पढ़ लो तो पता चल जाएगा।

वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज कराया गया। कव्वाल द्वारा भरे मंच से यह आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि BJP के MLA पंचूलाल प्रजापति भी इस टिप्पणी के दौरान मौजूद थे। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उर्स मेले के आयोजक तथा कव्वाल शरीफ परवाज के खिलाफ IPC की धारा 153, 502 तथा 298 के तहत केस दर्ज कर लिया है। उसकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। इसके लिए पुलिस की टीम कानपुर रवाना हो गई।

गृह मंत्री की हिदायत

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि मेरा कव्वाल जी से निवेदन है कि वह ठुमरी, दादरा, ख्याल कुछ भी गाएं, लेकिन देश के खिलाफ गाने का ख्याल ही निकाल दें। लेखक हो, गायक हो, शायर हो या कव्वाल राष्ट्र विरोध का दिल से ख्याल निकाल दें, क्योंकि अब राष्ट्रवादी युग है। अब राष्ट्रवादी सरकार है। अब इस तरह से काम नहीं चलेगा। कव्वाल नवाज शरीफ के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। हमारी दो टीमें उनको गिरफ्तार करने के लिए कानपुर पहुंच गई हैं।