छेड़छाड़ के आरोपी प्राचार्य को पीटने के मामले में 30 के खिलाफ प्रकरण दर्ज, 5 गिरफ्तार

221

छेड़छाड़ के आरोपी प्राचार्य को पीटने के मामले में 30 के खिलाफ प्रकरण दर्ज, 5 गिरफ्तार

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के भगवानपुरा क्षेत्र में एक छात्रा से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोपी प्राचार्य की पिटाई के मामले में पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पांच को गिरफ्तार कर लिया है।

भगवानपुरा के थाना प्रभारी इलाप सिंह मुजाल्दे ने बताया कि प्राचार्य हजारीलाल बघेल के कक्ष में शासकीय कार्य में बाधा पहुंचा कर बलवा और मारपीट करने के मामले में छात्र के रिश्तेदारों और आदिवासी संगठनों के 11 नामजद और 20 अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि अभी तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, शेष लोगों की भी गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि 16 वर्षीय छात्रा ने प्राचार्य के खिलाफ आधार कार्ड अपडेशन के नाम पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था, उसके बाद उसके परिजन और आदिवासी संगठन स्कूल पहुंचे थे। उसी दिन प्राचार्य कक्ष में पहुंचकर उन्होंने बलवा कर उनसे मारपीट की थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी प्राचार्य को 28 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। अदालत ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है। हालांकि जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था । इस मामले में शिक्षक संघ ने प्राचार्य को फसाने का आरोप लगाते हुए खरगोन की एडिशनल एसपी शकुंतला रूहल को ज्ञापन भी सौंपा था। उन्होंने कहा था पोक्सो एक्ट का दुरुपयोग किया जा रहा है और इस मामले की जांच एसआईटी गठित करके की जाना चाहिए।