MP के अतिथि शिक्षकों पर दर्ज हुआ प्रकरण, अब दिल्ली के जंतर-मंतर में करेंगे प्रदर्शन

190

 

MP के अतिथि शिक्षकों पर दर्ज हुआ प्रकरण, अब दिल्ली के जंतर-मंतर में करेंगे प्रदर्शन

 

भोपाल: राजधानी के टीटी नगर थाना इलाके में आने वाले सेकेंड स्टॉप के पास गत दिवस अतिथि शिक्षकों ने जमकर बवाल किया। विवादों के कारण देर रात पुलिस ने मैदान की लाइट बंद कर उन्हें वहां से भगाने के लिए काफी मशक्कत की। नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कई अतिथि शिक्षकों पर धरना-प्रदर्शन के दौरान हुए बवाल को लेकर प्रकरण दर्ज किया है।

वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश के अतिथि शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन और आंदोलन अब भी जारी है। आज अतिथि शिक्षक अपने-अपने जिले स्तर संगठन के माध्यम से राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौपेंगे। इसके अलावा, अब अतिथि शिक्षकों द्वारा इस मामले को लेकर दिल्ली स्थित जंतर-मंतर में बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी शुरू हो गई है। पूरे प्रदेश से आए अतिथि शिक्षक प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदम से खासे नाराज हैं।

टीटी नगर थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार को सुबह धरना-प्रदर्शन की अनुमति के बाद नियमों को तोड़ने पर केसी पवार, बीएम खान, मुकेश जोशी, संतोष व अन्य अतिथि शिक्षकों पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।