झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की विशेष रिपोर्ट
झाबुआ। रतलाम संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद गुमानसिंह डामोर की शिकायत पर प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के खिलाफ झाबुआ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। विधायक कांतिलाल भूरिया के भतीजे दीपक भूरिया को भी आरोपी बनाया गया है।
विक्रांत भूरिया ने अपने ट्वीटर हेंडल पर सांसद डामोर का एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें सांसद द्वारा जनजातीय समाज के आरक्षण को लेकर टिप्पणी की गई थी। विक्रांत भूरिया द्वारा जारी वीडियो पर सांसद ने आपत्ति लेते हुए कहा था कि मेरे बयान का वीडियो तोड़-मरोड़कर, आधा-अधूरा जारी किया गया है। थाना प्रभारी संजय रावत ने बताया कि फरियादी सांसद डामोर के आवेदन पर आज पुलिस ने आरोपी विक्रांत भूरिया निवासी गोपाल कॉलोनी झाबुआ ओर दीपक भूरिया निवासी मोरडुंडीया पर धारा 505(1)(b), 120-बी,499/500 भादवि में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।