
Case Will be Filed Against IAS Amit Lodha : गृह विभाग ने बिहार के 1998 बैच के IAS अमित लोढ़ा पर केस चलाने की मंजूरी दी!
Patna : बिहार के चर्चित ADG अधिकारी अमित लोढ़ा की मुश्किलें बढ़ गई। राज्य सरकार ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी। यह मंजूरी आईपीसी और बीएनएस की धाराओं के तहत दी गई है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतजार है।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज मामले में केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद उनके खिलाफ अभियोजन की कार्यवाही शुरू होगी। गृह विभाग ने अभियोजन की मंजूरी दिए जाने की पुष्टि की है। केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलते ही जांच एजेंसी निगरानी न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करेगी। जानकारी के अनुसार, अमित लोढ़ा को एडीजी पद पर प्रोन्नति दिए जाने के महीने भर बाद ही राज्य सरकार ने उनके खिलाफ अभियोजन मंजूरी की संभावना पर विचार करने के लिए कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी की रिपोर्ट पर राज्य सरकार ने केस चलाने की मंजूरी दी है।
‘खाकी’ वेब सीरीज ने मुश्किलें बढ़ाई
1998 बैच के IPS अमित लोढ़ा के खिलाफ वर्ष 2022 में विशेष निगरानी इकाई में आय से अधिक संपत्ति मामले में प्राथमिक दर्ज की गई थी। अमित लोढ़ा ने 2017 में ‘द बिहार डायरी’ नाम से एक किताब लिखी थी। इस किताब पर आधारित वेब सीरीज ‘खाकी द बिहार चैप्टर’ बाद में ओटीटी पर प्रदर्शित हुई। उनके इस आचरण को भ्रष्टाचार तथा निजी स्वार्थ एवं लाभ के लिए की गई वित्तीय अनियमितता माना गया है। इसी मामले में उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।





