Caught Arms Smuggler: हथियारों की डिलीवरी देने आए तस्कर को पकड़ा, 20 देसी पिस्टलें मिली!

साढ़े 9 लाख रूपए कीमत के देसी हथियारों का जखीरा मिला!

487

Caught Arms Smuggler: हथियारों की डिलीवरी देने आए तस्कर को पकड़ा, 20 देसी पिस्टलें मिली!

Indore : क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्यवाही कर अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस 20 पिस्टल बरामद की है। आरोपी इंदौर में हथियारों की डिलीवरी देने आया था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस हत्थे चढ़ गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 20 देशी पिस्टल बरामद की गई। आरोपी नानक सिंह खरगोन जिले का रहने वाला है। वह प्रदेश के बाहर भी कई राज्यों में अवैध हथियारों की तस्करी कर चुका है। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी, कि एक व्यक्ति इंदौर में अवैध हथियारों की डिलीवरी देने आया है। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने बताए स्थान पर घेराबंदी करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

जब आरोपी की तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से 20 अवैध फायर आर्म्स (14 देशी पिस्टल व 6 कट्टे), 2 जिंदा कारतूस, 7 मैग्जीन, 1 दोपहिया वाहन (कुल कीमत लगभग 9 लाख 50 हजार) का माल जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नानक सिंह निवासी खरगोन जिला बताया।आरोपी पर इंदौर की तेजाजी नगर थाना पुलिस ने 5 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सिकलीगर है और खरगोन जिले में ही देशी पिस्टल बनाता है। वहीं से इन पिस्टलों की डिलीवरी करता है। आरोपी प्रदेश सहित कई राज्यों में अवैध हथियारों की तस्करी कर चुका है। इंदौर पुलिस अन्य राज्यों की पुलिस से भी संपर्क कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके की आरोपी किन-किन राज्यों में हथियारों की तस्करी कर चुका है।