Caught Taking Bribe in First Posting : पहली पोस्टिंग में रिश्वत लेते पकड़ाई महिला अधिकारी!

जानिए क्या था पूरा मामला!

2894

Caught Taking Bribe in First Posting : पहली पोस्टिंग में रिश्वत लेते पकड़ाई महिला अधिकारी!

Hazaribagh (Jharkhand) : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग ने कोडरमा जिला की सब रजिस्ट्रार मिताली शर्मा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मिताली शर्मा ने 21 साल की उम्र में जेपीएससी एग्जाम (Jharkhand Public Service Commission) में सफलता हासिल की थी। लेकिन, अपनी ही पहली पोस्टिंग में उन्हें रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

WhatsApp Image 2023 07 20 at 18.52.40

मामले के मुताबिक, रामेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि कोडरमा व्यापार मंडल सहयोग समिति की प्रबंधन समिति का निरीक्षण सह प्रबंधक मिताली शर्मा ने किया था। निरीक्षण के बाद कहा था कि इस पूरे मामले में सहायक प्रबंधक ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। कहा था कि अगर पैसे नहीं देना चाहते तो आवश्यक कार्यवाही के लिए तैयार रहें। इसे लेकर फरियादी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। इसके तहत अग्रिम राशि 10 हजार रुपए लेते हुए कोडरमा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रामेश्वर प्रसाद यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्पष्टीकरण देने से बचाने के नाम पर मिताली शर्मा ने 20 हजार की रिश्वत की मांग की थी। हालांकि, इससे पहले वे रिश्वत ले पाती, इस पूरे मामले की जानकारी रामेश्वर प्रसाद यादव ने एसीबी के अफसरों से शिकायत कर दी। शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने 5 जुलाई को मिताली को गिरफ्तार कर लिया।