Caught The Lie : हॉस्टल में बच्चे 17, दावा किया 40 का, अधीक्षक निलंबित!

कलेक्टर ने मौके का मुआयना किया तो सच्चाई सामने आई

404
Caught The Lie : हॉस्टल में बच्चे 17, दावा किया 40 का, अधीक्षक निलंबित!

Caught The Lie : हॉस्टल में बच्चे 17, दावा किया 40 का, अधीक्षक निलंबित!

Balaghat : बैहर विकासखंड के भंडेरी की माध्यमिक शाला और जत्ता के प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। जत्ता छात्रावास के निरीक्षण में अनियमितता देखने मिली। छात्रावास में किचन गार्डन नहीं बनाया, रंगाई-पुताई भी नहीं की गई। अधीक्षक शंकरलाल गजभिए ने बताया कि छात्रावास में 46 बच्चे दर्ज हैं और 40 बच्चे उपस्थित हैं। जबकि, वहां मात्र 17 बच्चे रह रहे हैं।

कलेक्टर डाॅ गिरीश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैहर एसडीएम तन्मय वशिष्ठ शर्मा और सहायक आयुक्त राहुल नायक भी उपस्थित थे। हाईस्कूल की कक्षा में जाकर बच्चों से पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि अधीक्षक द्वारा दी गई जानकारी गलत है! वहां कभी 40 बच्चे नहीं रहे। छात्रावास में मात्र 17 बच्चे ही हैं। जो बच्चे छात्रावास में नहीं रहते हैं और वे अपने घर से आना-जाना करते हैं। उनके नाम भी छात्रावास में दर्ज हैं। इस लापरवाही पर कलेक्टर ने अधीक्षक शंकरलाल गजभिए को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।