Caught Three: 15 लाख के तेल घी की अफरातफरी में तीन को पकड़ा

403

Caught Three : 15 लाख के तेल, घी की अफरातफरी में तीन को पकड़ा

इंदौर से पिपरिया के ट्रक लोड किया और दूसरे को बेच दिया

Indore : ट्रांसपोर्ट के जरिए माल ले जाने के नाम पर करीब 15 लाख के माल का गबन करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया। आरोपियों ने एक व्यापारी का माल इंदौर से होशंगबाद जिले के पिपरिया तक पहुंचाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की थी और माल रास्ते में गायब कर दिया था। इनके पास से दो लोडिंग आयशर वाहन व लाखों रुपए का खाद्य तेल व घी बरामद किया गया है।
मामले में लसूड़िया पुलिस ने अफरा-तफरी का केस दर्ज कर मामले में जांच करते हुए आरोपियों को धरदबोचा। टीआई लसूड़िया संतोष दूधी के अनुसार दो दिन पूर्व फरियादी वेदांत पिता कमल नयन सोनी निवासी तिलक वार्ड पिपरिया जिला होशंगाबाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कि मैं पिपरिया में किराना व खाद्य तेल का व्यवसाय करता हूं। मैंने रुचि सोया इंदौर से 660 बॉक्स सोयाबीन तेल, पतंजलि फूड लिमिटेड गोडाउन इंदौर से 95 बॉक्स सरसों और डालडा घी का आर्डर कर ऑनलाइन बिल पर किया तथा माल इंदौर से पिपरिया ले जाने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन वाहक के माध्यम से ट्रांसपोर्ट की गाड़ी बुक की थी।
इसके बाद गाड़ी (एमपी 13 जिए 3153) के चालक विक्रम द्वारा मुझे फोन किया गया कि मेरी गाड़ी वर्तमान में इंदौर में ही है तथा पिपरिया आने वाली है। आप कहें तो मैं आपका सामान इंदौर से पिपरिया ले आता हूं। विक्रम ने मेरा माल अपनी गाड़ी में लोड कराकर इंदौर से पिपरिया ले जाने के लिए रवाना हुआ। लेकिन, माल पिपरिया न पहुंचाकर इनके द्वारा गबन किया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अमानत में खयानत का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
पुलिस ने हाइटेक तकनीक का उपयोग करते हुए पुलिस ने आरोपियों की जानकारी जुटाई, तो पता चला कि यह माल पीथमपुर स्थित फैक्ट्री में खाली किया गया है। इस पर पुलिस ने योजना बनाकर आरोपी विक्रम पिता कालू सिंह जाति भील (23) निवासी विश्वास नगर पीथमपुर, प्रकाश सिंह पिता प्रहलाद महाजन (32) निवासी छोटी कलाली के पीछे इंदौर तथा अर्जुन पटेल पिता रामलाल पटेल (43) निवासी माचल तहसील देपालपुर को गिरफ्तार कर आरोपियों से 487 बॉक्स सोयाबीन तेल, सरसों तेल व वनस्पति डालडा घी कीमत करीब 7 लाख रुपए तथा अपराध में प्रयुक्त दो आयशर ट्रक कीमत 11 लाख रुपए जब्त किए गए।