Cause of Murder : किन्नर को इसलिए मार दिया, क्योंकि वो लड़की नहीं निकली    

ऑटो चालक ने किन्नर को अशरफी कॉलोनी छोड़ना बताया तब 

1783

Cause of Murder : किन्नर को इसलिए मार दिया, क्योंकि वो लड़की नहीं निकली    

Indore : स्टार चौराहे के समीप ग्रीन बेल्ट एमआर-10 पर मंगलवार को आधा शव मिलने के मामले में पुलिस बाकी आधा धड़ आरोपी नूर मोहम्मद के घर एक पेटी से बरामद किया है। नूर ने किन्नर जोया को लड़की समझकर घर बुलाया था। जब उसके किन्नर होने का पता चला तो दोनों में विवाद हुआ और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी, फिर चाकू से दो टुकड़े कर दिए। एक धड़ को घर की पेटी में रख दिया, जबकि दूसरे धड़ को बोरे में रखकर फैंक दिया था।

खजराना पुलिस ने बताया कि ग्रीन बेल्ट एमआर-10 पर एक सफेद यूरिया कि बोरी से युवक का आधा धड़ बरामद किया था। इसके बाद घटना स्थल के आसपास के 500 मीटर के दायरे में आने वाले सैकडो सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। जांच पड़ताल में पता चला कि दो दिन पूर्व एक किन्नर जिसका नाम जोया है वह अशरफी कालोनी में किसी से मिलने के लिए आई थी, किंतु वहां से वापस नहीं लौटी।

इस पर टीम ने अशरफी कॉलोनी के फुटेज चैक करने पर जोया अशरफी कॉलोनी में आते दिखाई दी, किंतु फिर कहां गई, इसकी जानकारी नहीं मिली। उक्त आधे धड़ को जोया के परिजन ने पहचान कर उसकी लाश होने की बात कहीं। इसके बाद पुलिस ने दो दिन में वह किन लोगों से मिली थी, इसकी जानकारी निकालकर पूछताछ की गई।

ऑटो चालक से लगा सुराग

इसी बीच एक ऑटो चालक ने जोया को अशरफी कॉलोनी में छोड़ने की बात कहीं। इसके बाद संदेही नूर मोहम्मद के बारे में पता चला। जिसकी तलाश में पुलिस ने कई जगह तलाश की। संदेही नूर मोहम्मद को आलापुरा जूनी इंदौर से अपनी गिरफ्त में लिया। पुलिस ने नूर मोहम्मद से पूछताछ की तो उसने जोया की हत्या करने की बात कबूली। नूर ने पुलिस को बताया कि उसकी जोया से पहचान इंटरनेट के जरिए हुई थी। इंटरनेट से ही जोया का नंबर मिला था, जिस पर उसने जोया को फोन लगाकर बुलाया था।

जोया नूर मोहम्मद के घर आया और उससे बात करने लगा। इस दौरान नूर मोहम्मद उसे लड़की समझकर संबंध बनाना चाहता था। यह पता चला कि वह लड़की नहीं है किन्नर है तो आरोपी नूर मोहम्मद ने गुस्से में आकर उसे कुछ बोला, जिसे लेकर दोनों में विवाद हो गया और नूर ने जोया का टावेल से गला दबाकर मार दिया।

आधा शव रखकर ले गया

शव को ठिकाने लगाने के लिए बकरा काटने के छुरे (बंका) से शव को दो भागों में काटकर उसे खाद की बोरी में रखकर अपनी एक्टिवा से ले गया और एमआर-10 रोड के पास झाड़ियों में फेंक आया। शव के एक हिस्से ऊपरी धड़ को अपने घर में ही पेटी पर छुपाकर रखा था। वह मौका मिलते ही उसको भी इसी प्रकार कहीं फेंकने वाला था। पुलिस ने मृतक जोया का मोबाइल और घटना में इस्तेमाल किया छुरा भी आरोपी के घर से बरामद कर लिया है।