सावधान: व्हाट्सएप पर अनजान युवती से वीडियो कॉल पर न करें बात अन्यथा ब्लैकमेलिंग के हो सकते है शिकार!

साइबर सेल द्वारा सावधान रहने की अपील, जानिए किन नंबरों से आ रहे हैं कॉल

4366

Bhopal: आपके व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर अनजान युवक युवती चैटिंग करके और दोस्त बनोगे,कहकर सम्पर्क करते है और भड़काऊ और कामुक मुद्राएं दिखाकर आपको भी ओपन होने के लिए बोला जाता हैं जिसमें आपका चेहरा दिखाई दे। इस वीडियो कॉल के दौरान आपकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली जाती हैं और तत्काल आपको आपकी वीडियो सैंड की जाती हैं और इसे यूट्यूब पर वायरल करने की धमकी दी जाती हैं और आपको ब्लैकमेल कर मोटी रकम की मांग की जाती हैं।

ऐसे कॉल आजकल मोबाइल फोन पर प्रतिदिन ज्यादा आ रहे है और कोई अनजान व्यक्ति इसमें फंस जाता है तो ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाता है। आपको बता दे कि आपके मोबाइल फोन के व्हाट्सएप पर हाय लिखकर आता है और डीपी पर किसी सुंदर युवती का फोटो लगा हुआ होता है और हाय का जवाब आपने दिया तो वापस जवाब मिलेगा कि दोस्ती करोगे! अगर आपने चर्चा की तो आपको वीडियो कॉल करने को कहा जाता हैं और इसमें किसी अनजान युवती कपड़े निकालते हुए दिखाई देगी और आपको बाथरूम में जाकर ओपन होने के लिए बोला जाता है। इस वीडियो कॉल के दौरान रिकार्डिंग कर ली जाती हैं और ऐसे कॉल अक्सर रात्रि के समय आते हैं। अगर आपने आनाकानी की और आप उसके जाल में नहीं फंसे तो बाद में किसी युवक के द्वारा अपशब्दों का प्रयोग भी किया जाता हैं और अंत में ब्लॉक कर दिया जाता हैं।

हम आपको बता दे कि ऐसे अनजान कॉल 8144506064 अंकिता अग्रवाल जयपुर, 8596011423 पूनम शर्मा जयपुर, 9885380737 अपने आपको गुजरात का बताया जाता हैं और 7618089522 रेणु शर्मा नई दिल्ली आदि मोबाइल नम्बरों से व्हाट्सएप फोन पर हाय लिखा हुआ आता है और आपको ब्लैकमेल करने के लिए ऑनलाइन ठगी करने के लिए सेक्स वीडियो दिखाकर आपको जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की जाती हैं। ऐसे अनजान लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। इस प्रकार की ऑनलाइन ठगी के मामले आ रहे है। आप किसी अनजान कॉल करने वालों के जाल में न फंसे।सायबर सेल पुलिस विभाग इसको लेकर जनहित में अपील जारी कर एवम इसे नंबरों को ट्रेस कर आम लोगों को ऑनलाइन ठगी होने से बचाये।