CBDT Member Selection: 6 नाम है रेस में

2007

CBDT Member Selection: 6 नाम है रेस में

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड आफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) में रिक्त 2 पदों की पूर्ति के लिए 6 नाम रेस में चल रहे हैं। यह नाम है प्रवीण कुमार, गीता रविचंद्रन, अर्चना चौधरी, रीना सिन्हा, सुशील झा और रजत बंसल। यह सभी 1987 बैच के आईआरएस आईटी (IRS IT) है।

बता दें कि वर्तमान में CBDT के दो मेंबर संगीता सिंह और अनुजा सारंगी इसी साल अप्रैल और मई माह में रिटायर हो रही हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अप्वाइंटमेंट कमिटी आफ केबिनेट की बैठक होने वाली है जिसमें इन 6 नामों पर विचार हो सकता है और इनमें से दो नामों पर अंतिम मुहर लग सकती है।