
CBI के DIG- IPS अधिकारी सुधीर कल्लाया हिरेमठ को समय से पहले उनके मूल कैडर महाराष्ट्र में वापस भेजा गया
भारतीय पुलिस सेवा में महाराष्ट्र कैडर के 2007 बैच के IPS अधिकारी सुधीर कल्लाया हिरेमठ , जो वर्तमान में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में उप महानिरीक्षक (DIG) के रूप में कार्यरत हैं , को समय से पहले उनके मूल कैडर महाराष्ट्र में वापस भेज दिया गया है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने डीओपीटी के एवी डिवीजन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें श्री हीरेमथ को व्यक्तिगत आधार पर उनके मूल कैडर में वापस भेजने की बात कही गई है , जिसमें विस्तारित कूलिंग-ऑफ शर्त भी शामिल है ।

हिरेमठ 31 जनवरी, 2023 के अपने आदेश के बाद फरवरी 2023 में CBI में शामिल हुए थे। उल्लेखनीय है कि उन्हें हाल ही में 11 मई को भारत सरकार में महानिरीक्षक स्तर के पदों के लिए सूचीबद्ध किया गया था ।





