CBI Inspector Arrested with Bribe: नर्सिंग कॉलेजों की जांच से जुड़ा CBI का दूसरा इंस्पेक्टर रिश्वत लेते पकड़ाया, 3 अन्य गिरफ्तार!
Bhopal : हाई कोर्ट के निर्देश पर मध्यप्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों की जांच कर रही सीबीआई के अफसर ही अब रिश्वत लेते पकड़ाए जा रहे हैं। रविवार को भोपाल में एक इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के बाद रतलाम में भी सीबीआई के एक इंस्पेक्टर को पकड़ा गया। उसे रिश्वत देने वाले 2 लोग भी गिरफ्त में आए।
रतलाम नर्सिंग कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल जुगल किशोर शर्मा को 7 लाख 99 हजार रुपए की रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया। इसके अलावा, भाभा कॉलेज के प्रिंसिपल जलपना अधिकारी को भी एक लाख 80 हजार रुपये की रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। चर्चित नर्सिंग फर्जीवाड़े की जांच कर रहे सीबीआई के अफसर ही अब जांच के घेरे में आ गए। नर्सिंग फर्जीवाड़े की जांच करने पहुंचे एक और सीबीआई निरीक्षक को सोमवार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
इंस्पेक्टर सुशील मजोकर को रिश्वत के 2 लाख रुपए और मोबाइल के साथ पकड़ा। रिश्वत लेने का आरोपी सुशील मजोकर ACB भोपाल CBI में अटैच था। इससे पहले रविवार को भी इसी मामले में रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई के एक अफसर को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में रिश्वत देने के एक और आरोपी राधारमण को भी राजस्थान से गिरफ्तार किया है। तीसरा आरोपी राधा रमन शर्मा जुगल किशोर शर्मा का भाई है।
डॉक्यूमेंट और 15 लाख जब्त
सीबीआई के निरीक्षक को रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किए गए राधा रमन शर्मा से 15 लाख रुपए और डॉक्यूमेंट जब्त किए गए। इस मामले में अब तक सीबीआई के दो अफसर समेत 13 लोगों को कोर्ट में पेश कर चुकी है। इन सभी को 29 तारीख तक रिमांड पर भेज दिया गया। CBI की रडार पर एमपी के कई और नर्सिंग कॉलेज हैं। दरअसल, हाईकोर्ट के आदेश पर इन नर्सिंग कॉलेजों की सीबीआई जांच चल रही है। ऐसे में इन कॉलेजों के संचालक सीबीआई के जांच अधिकारियों को मोटी रिश्वत देकर अपने कॉलेजों की मान्यता बरकरार रखने की कोशिश में जुटे हैं।