
महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने की तैयारी में CBI, LS सचिवालय से मांगी एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट
‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. सीबीआई उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तौयारी में है. इस सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने लोकसभा सचिवालय से एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट मांगी है.
लोकपाल के निर्देशों के बाद सीबीआई पहले से ही मामले की ‘जांच’ कर रही है. बता दें कि महुआ मोइत्रा को ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के आरोप में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था.
“खूब बच्चे पैदा करो, मोदी घर बनवा देंगे” मंत्री ने कहा,मुख्यमंत्री जी भी मौजूद थे !
सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा सचिवालय ने अभी तक एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट जांच एजेंसी को नहीं सौंपी है. गौरतलब है कि एथिक्स कमेटी पहले ही आरोपों की जांच की सिफारिश कर चुकी है. यदि लोकसभा सचिवालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17 ए के तहत आवश्यक मंजूरी हासिल करते हुए एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट सीबीआई को सौंपता है, तो केंद्रीय जांच एजेंसी लोकपाल की मंजूरी के बिना सीधे महुआ मोइत्रा पर एफआईआर दर्ज कर सकती है.
Bilkis Bano Case : बिलकिस बानो मामले के 9 दोषी घरों से ‘लापता’, पुलिस तैनात!




