Central GST के दोनों अफसरों को CBI ने कोर्ट में किया पेश

502

भोपाल. राजधानी के अरेरा हिल्स स्थित सेंट्रल जीएसटी के दफ्तर में रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार हुए दोनों अफसरों को सीबीआई ने आज जिला न्यायालय में पेश किया।

दोनों आफसर आज तक की सीबीआई के रिमांड पर थे।

इधर सीबीआई इन दोनों अफसरों के घर और दफ्तरों से मिले दस्तावेजों में इनकी प्रापर्टी के दस्तावेजों की पड़ताल में जुटी हुई है।

सीजीएसटी के सुपरिंटेंडेट अंकुर खंडेलवाल और चेतन सक्सेना को जिला अदालत में पेश कर दिया गया है।
दोनो अफसरों को लेकर सीबीआई की टीम कोर्ट परिसर में पहुंच चुकी थी।

सीबीआई ने दोनों अफसरों की गिरफ्तारी के बाद इनके घर और दफ्तर पर छापा डाला था।

छापे में दोनों के यहां से प्रापर्टी के भी दस्तावेज मिले थे। इन दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है। कुछ प्रापर्टी की और जानकारी सीबीआई को लगी है, लेकिन इनके दस्तावेज नहीं मिले हैं।

हालांकि इस संबंध में सीबीआई ने अंकुर खंडेलवाल से पूछताछ की थी, जिसमें कुछ जानकारी और हाथ लगी है।

वहीं इन दोनों अफसरों ने भोपाल के कई व्यापारियों से रिकवरी के नाम पर मोटी रकम तो रिश्वत में नहीं ली, इसे जानने के लिए सीबीआई की टीम ने दोनों अफसरों की कॉल डिटेल्स निकलवा ली है।

दोनों ही अफसरों की कॉल डिटेल्स को चेक किया गया। उनसे किसने ज्यादा बात की, उन लोगों पर भी अब सीबीआई की नजर है। सीबीआई पूछताछ के लिए इन लोगों को भी बुला सकती है।