

CBI Raid : इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में CBI का छापा, एन्युल एक्रेडिएशन रिपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए फर्जीवाड़ा!
Indore : इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में बुधवार तड़के करीब चार बजे सीबीआई की टीम ने छापा मारा। कॉलेज के संचालक सुरेश भदौरिया और उनके बेटे मयंक भदौरिया के अलावा जांच एजेंसी ने ऑफिस और घर पर भी जांच की। यह कार्रवाई खुड़ैल स्थित कॉलेज परिसर, एबी रोड के ऑफिस और गुलमोहर कॉलोनी स्थित चेयरमैन के बंगले पर की गई।
सीबीआई को जानकारी मिली थी, कि कॉलेज संचालकों ने अपनी एन्युल एक्रेडिएशन रिपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए फर्जीवाड़ा कर रिश्वत दी और मान्यता का नवीनीकरण करवाया। लेकिन, अभी सीबीआई की तरफ से कोई अधिकारिक बयान या जानकारी नहीं दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई टीम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों की जानकारियां लेकर कॉलेज और अस्पताल के ऑफिस में भी दस्तावेजों की तलाश की। सुबह साढ़े 8 बजे तक जांच के बाद सीबीआई के अधिकारी संचालकों से मिले। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई को छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज मिले हैं, जो इस घोटाले की पुष्टि कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने इस मामले में इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन सुरेश भदौरिया के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है। उल्लेखनीय है कि सुरेश भदौरिया का नाम पहले भी मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले में सामने आ चुका है। इस बीच, नीट 2025 का परिणाम हाल ही में आया है और जल्द ही मेडिकल काउंसलिंग शुरू होने वाली है। ऐसे में सीबीआई की यह कार्रवाई आने वाले एडमिशन सीजन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।