![IMG-20220824-WA0008](https://mediawala.in/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220824-WA0008-696x391.jpg)
CBI Raid : अब CBI और ED ने RJD के नेताओं के यहां छापेमारी
Patna : बिहार में सत्ताधारी RJD के MLC सह-कोषाध्यक्ष और बिस्कोमान चेयरमैन सुनील सिंह के ठिकानों पर CBI ने सुबह छापे मारे। CBI के शिकंजे में RJD के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम भी आए हैं। क्योंकि, सुनील सिंह के साथ पटना में अशफाक करीम के ठिकानों पर भी CBI ने छापेमारी की। आज ही बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की नई सरकार को विश्वासमत साबित करना है। उससे पहले ही सियासी गलियारे में इन छापों से हड़कंप मच गया।
RJD के एमएलसी और बिस्कोमान चेयरमैन सुनील सिंह ने कहा कि उन्हें फंसाया गया है। आज का ही दिन छापेमारी के लिए क्यों चुना गया! मुझे जान-बूझकर परेशान किया जा रहा। ये सब केंद्र सरकार के इशारे पर हो रहा है।
इस छापेमारी के बाद सियासी हड़कंप मच गया है। इसी बीच RJD को समर्थन दे रहे निर्दलीय एमएलसी समेत कई नेता सुनील सिंह के आवास के बाहर पहुंच गए। आरजेडी नेताओं का आरोप है कि उन्हें पहले ही शक था कि सीबीआई और ईडी ऐसा कर सकती है, क्योंकि आज ही नीतीश-तेजस्वी सरकार का फ्लोर टेस्ट भी है। RJD का आरोप है कि सदन में नेताओं को पहुंचने से रोकने के लिए ये छापेमारी की है।
सांसद अशफाक के ठिकाने पर भी छापे
RJD के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के ठिकानों पर भी CBI ने बुधवार सुबह छापे मारे। सूत्रों का कहना है कि CBI की कई टीमें इस छापेमारी में लगी हैं और कुछ टीमों को बैकअप में भी रखा गया है। वहीं ED की टीम भी छापेमारी कर रही है।
आरजेडी सांसद के घर ED पहुंची
RJD के एक और बड़े नेता पर ED ने बुधवार को शिकंजा कस दिया। लालू यादव की पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद के आवास पर ED ने सुबह दबिश दी। ये छापा उनके मधुबनी आवास पर मारा गया। इस दौरान CRPF के अफसरों के साथ जवानों की एक टीम भी ED की मदद के लिए वहां मौजूद थी।