CBI Summoned Kejriwal : केजरीवाल ने कहा ‘CBI को सच्चाई के साथ जवाब दूंगा!’

AAP दिल्ली में सीबीआई कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी!

567
High Court's question to Kejriwal

CBI Summoned Kejriwal : केजरीवाल ने कहा ‘CBI को सच्चाई के साथ जवाब दूंगा!’

New Delhi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने आबकारी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। केजरीवाल ने कहा कि मुझे सीबीआई ने बुलाया है, पूरी सच्चाई से सवालों के जवाब दूंगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्र से केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ करेगी। ‘आप’ के नेता को रविवार सुबह 11 बजे अपने मुख्यालय में पेश होने के लिए समन जारी किया गया है। जांच एजेंसी इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

CM अरविंद केजरीवाल ने रविवार सुबह को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुझे आज सीबीआई ने बुलाया है। पूरी सच्चाई से उनके सवालों के जवाब दूंगा। जब कुछ गलत किया ही नहीं तो छिपाना क्या। केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग बहुत ताकतवर हैं। अब आप जो मर्जी कर लीजिए। अब आप रोक नहीं पाएंगे। अब भारत दुनिया का नंबर वन देश बन के रहेगा।

अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के CM, दिल्ली कैबिनेट के उनके सभी साथी, आप के सभी सांसद भी सीबीआई कार्यालय जाएंगे। सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाले को लेकर समन भेजा था।

आज जब एक तरफ सीबीआई अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर रही होगी, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी दिल्ली में सीबीआई कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी। शनिवार को CM केजरीवाल ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट हैं तो फिर इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है।

केजरीवाल ने कहा मैं सीबीआई के पास जाउंगा। अगर अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट है तो इस दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं है। अगर भाजपा ने सीबीआई को निर्देश दिया है कि मुझे गिरफ्तार करे, तो सीबीआई बिल्कुल उनके निर्देश का पालन करेगी।