CBI Trap: चपरासी से ₹50 हजार की रिश्वत लेते रेलवे का सीनियर डिविजनल इंजीनियर गिरफ्तार
भोपाल: भोपाल में CBI टीम ने एक चपरासी से रिश्वत लेते हुए रेलवे के सीनियर डिवीजनल मेकेनिकल इंजीनियर (DME) अजय कुमार ताम्रकार को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ताम्रकार ने चपरासी को अपने बंगले पर पुनः सेवा में वापस रखने के एवज में साढ़े 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी और उसकी पहली किश्त के रूप में ₹50000 लेते हुए सीबीआई ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा।
बताया गया है कि गंगा शरण यादव नामक व्यक्ति पूर्व में सीनियर डीएमई ताम्रकार के बंगले पर चपरासी का काम करता था लेकिन गैरहाजिर होने से उसे पिछली 15 दिसंबर को नौकरी से हटा दिया गया था।
बार-बार वह पुनः नौकरी पर रखने की मांग कर रहा था तब उससे ताम्रकार ने साढ़े 3 लाख रुपए की मांग की।
इस संबंध में CBI को सूचित करने पर सीबीआई ने ताम्रकार के बंगले पर की ट्रैप की योजना बनाई और उन्हें ₹50 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
डीएसपी के अनुसार ताम्रकार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।