CBSE 10th-12th Term1 Exam नवंबर में,18 अक्टूबर को जारी होगी डेट शीट

90 मिनट की Exam में वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे

907

New Delhi : CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने घोषणा की है कि 18 अक्टूबर को 10वीं और 12वीं कक्षा की पहले चरण (टर्म-1) की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी की जाएगी। 10वीं और 12वीं की टर्म-1 की परीक्षाएं ऑफ लाइन तरीके से होगी। परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे जिसकी अवधि 90 मिनट होगी।

CBSE बोर्ड ने कहा कि पहले छोटे लेवल के विषयों की परीक्षा होगी! इसके बाद मुख्य विषयों की परीक्षाएं ले जाएगी। परीक्षाएं सुबह साढ़े 11 बजे से होंगी। प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट के बजाए 20 मिनट दिए जाएंगे। Term Exam खत्म होने से पहले Practical Exam होंगे। 10वीं और 12वीं का फाइनल रिजल्ट सेकंड Term Exam खत्म होने के बाद जारी होगा।

CBSE

Term-1 में Multiple Choice प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें सिलेबस का 50% हिस्सा कवर होगा।
CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं सामान्यतः मार्च में होती हैं। लेकिन, इस साल कोरोना के चलते बोर्ड दोनों परीक्षाओं को दो Term में करवा रहा है।

Also Read: जर्जर सड़कें,बांध जलाशयों की मरम्मत के लिए खुला खजाना, वित्त ने बढ़ाई लोनिवि, जल संसाधन की खर्च सीमा

Term-1 की परीक्षा नवंबर में होगी और Term-2 की परीक्षाएं मार्च में। CBSE बोर्ड ने सितंबर में ही 10वीं और 12वीं (2021-22) Term-1 परीक्षा के लिए सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम जारी कर दी थी।

इन सैंपल पेपर की मदद से Students को परीक्षा में आने वाले सवालों के प्रकार और उनकी मार्किंग स्कीम के बारे में जानकारी मिल जाएगी। जो उनकी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में काफी मदद करेंगे। CBSE बोर्ड Term-1 परीक्षा के अंकों का उपयोग CBSE बोर्ड 2022 के फाइनल रिजल्ट बनाने के लिए भी किया जाएगा।