Fake Diesel-Petrol : इंदौर में पुलिस ने फैक्टरी पकड़ी 

878

Indore : कई पेट्रोल पंपों पर बड़े पैमाने पर मिलावटी पेट्रोल-डीजल बेचे जाने का राज खुला। पुलिस ने अलग-अलग जगह पर सस्ते तेलों का लाखों लीटर का स्टॉक पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक पेट्रोल-डीजल में इन सस्ते तेलों की मिलावट की जा रही थी। Tax चोरी के साथ किए जा रहे इस अवैध कारोबार से सरकारी खजाने को करोड़ों का चूना लग रहा था।

इस नकली कारोबार का खुलासा ऐसे वक्त हुआ, जब देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें उच्च स्तर पर हैं। इंदौर (West) के SP महेशचंद्र जैन ने बताया कि धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र की एक इकाई पूरे इलाके के पेट्रोल पंपों को पेट्रोल-डीजल से मिलते-जुलते सस्ते तेलों की आपूर्ति की जा रही थी। इस फैक्टरी में हाइड्रोकार्बन, विभिन्न तेलों और रसायनों को मिलाकर बना रही थी। पुलिस को आशंका है कि अभी और भी राज खुलेंगे।