व्यापारियों द्वारा लगवाए गए सीसीटीवी ही व्यापारी से हुई लूट को पकड़ने में काम आए,आरोपी गिरफ्तार

मामले में हार्डकोर क्रिमिनल भी शामिल , जिसके विरुद्ध 22 अपराध है दर्ज!

148

व्यापारियों द्वारा लगवाए गए सीसीटीवी ही व्यापारी से हुई लूट को पकड़ने में काम आए,आरोपी गिरफ्तार

बड़वानी : ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत व्यापारियों के सहयोग से लगे कैमरे व्यापारी से हुई लूट को पकड़ने में ही काम आ गये।

बड़वानी जिले के सेंधवा के बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी की आंखों में केमिकल स्प्रे कर लूट करने के मामले में मुख्य आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया।

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा कस्बे में बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी की आंख में स्प्रे डालकर लूट के मामले में पुलिस ने आज मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में शामिल हार्डकोर क्रिमिनल का भी पता चला है , जिसके विरुद्ध 22 अपराध दर्ज हैं।

सेंधवा के एसडीओपी अजय वाघमारे ने बताया कि प्रतीक अग्रवाल से साढे तीन लाख रुपए की लूट के मामले में आज सेंधवा के ही दीपेश उर्फ चिंटू जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से घटना में पुलिस प्रयुक्त दुपहिया वाहन ,एक कार और लूट के 10500 जब्त किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि व्यवसायियों द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत स्थापित कराए गए सीसीटीवी कैमरे के चलते आरोपियों की पहचान हुई।

उन्होंने बताया कि इस मामले में खंडवा निवासी शातिर बदमाश मनोज शर्मा और एक अन्य राहुल की तलाश जारी है।

सेंधवा शहर के थाना प्रभारी बीएस बिसेन ने बताया कि दीपेश के विरुद्ध पूर्व से पांच अपराध व मनोज शर्मा के विरुद्ध कई जिलों में 22 अपराध दर्ज है। मनोज शर्मा 42 अवैध पिस्टलों के साथ खरगोन जिले के गोगावा में गिरफ्तार हुआ था। उन्होंने बताया दीपेश और मनोज की दोस्ती खरगोन जेल में ही हुई थी।

दीपेश का व्यापारी प्रतीक अग्रवाल से लेनदेन चलता रहता था। उसने दीपेश के पिता से ही अपनी जमानत की राशि का इंतजाम किया था।

उसने मनोज शर्मा के साथ बड़ी मात्रा में हथियार खरीदने की योजना बनाई थी और इसके लिए उन्हें राशि की जरूरत थी।

घटना के दिन बदमाश मनोज शर्मा और उसके साथी राहुल द्वारा शाम को प्रतीक के वरला रोड़ से मल्हारबाग तरफ जाने के रास्ते पर आंखों पर स्प्रे कर रुपए लूट की थी। लूट की घटना के बाद मुख्य षड्यंत्रकारी आरोपी दिपेश उर्फ चिंटू जायसवाल तथा मुख्य लुटेरा मनोज शर्मा व उसका साथी राहुल मोरदड़ फाटे पर मिले ,जहां लुटेरे मनोज शर्मा ने आरोपी दिपेश उर्फ चिंटू जायसवाल को लूट के रुपयों में से 25,000/- रू. तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल दी थी।

घटना के बाद आरोपी दिपेश उर्फ चिंटू जायसवाल द्वारा लुटेरे मनोज शर्मा व राहुल को चिंटू ने उसकी कार से खरगोन होते हुए इंदौर में छोड़ा था। आरोपी दिपेश उर्फ चिंटू जायसवाल ने बताया कि मनोज शर्मा बोल रहा था कि 03 लाख रू के हथियार खरीदेंगे ओर इससे आगे काम करेंगे।

आरोपी दिपेश उर्फ चिंटू जायसवाल का पुलिस रिमांड लेकर फरार आरोपियों की तलाश की जावेगी तथा और भी घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।