Ceasefire effect : युद्ध विराम की घोषणा से सोना-चाँदी में भारी उतार-चढ़ाव!

बिजनेस और कारपोरेट विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

1650
Gold Silver Price

Indore : रूस ने यूक्रेन युद्ध के 12वें दिन कुछ क्षेत्रों में सीजफायर की घोषणा से वैश्विक बाज़ार में सोना, चाँदी के भाव में भारी उतार चढ़ाव देखा गया। सोने की कीमतों में वृद्धि और रुपए में कमजोरी के चलते आज सोमवार को घरेलू बाजार में भी सोने की चमक तेज रही। सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 1,298 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

इस तेज़ी के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोना बढ़कर 53,784 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव के भाव रहे। पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 52,486 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुए थे। दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ-साथ आज चांदी के भाव में भी तेजी रही। इसके भाव में आज प्रति किग्रा 1,910 रुपये की तेजी रही। इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 70,977 रुपए पर पहुंच गए।

पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 69,067 रुपए प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुए थे। वैश्विक बाज़ार के असर से इंदौर सराफा बाज़ार में भी सोना चाँदी भाव में उतार चढ़ाव रहा। शाम को सोना 52800, RTGS 55 हज़ार रुपए, केडबरी 52700, RTGS 54800 से घटकर देर शाम को सोना 52350 हो गया। जबकि, RTGS 54350, केडबरी 52250, RTGS 54250, चाँदी टंच 68500, RTGS 71000, चौरसा 68400, RTGS 70900 रही। देर शाम चाँदी टंच 68200, RTGS 70250, चौरसा 68100, RTGS 70150 और सिक्का 750 रुपए रहे।