CEC Reached Kasganj : CEC ज्ञानेश कुमार बेटी से मिलने परिवार के साथ मंदिर में पूजन किया!

मंदिर के महंत ने चुनाव आयुक्त को भगवान वराह की तस्वीर भेंट की!

336

CEC Reached Kasganj : CEC ज्ञानेश कुमार बेटी से मिलने परिवार के साथ मंदिर में पूजन किया!

Kasganj : शनिवार को नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कासगंज का दौरा किया। उन्होंने सबसे पहले जिले की कलेक्टर (डीएम) और अपनी पुत्री मेधा रुपम से मुलाकात की, जो उनकी बेटी है। ज्ञानेश कुमार अपने परिवार के साथ सोरों स्थित भगवान वराह मंदिर पहुंचे।

वराह मंदिर के सेवायत नरेश त्रिगुणायत ने मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त और उनके परिवार जनों को पूजा कराई। वे अपनी पत्नी, पिता व मां के साथ कासगंज पहुंचे। वराह मंदिर में मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ उनके पिता डॊ सुबोध गुप्ता, मां सत्यवती, पत्नी अनुराधा गुप्ता, पुत्री और कासगंज की डीएम मेधा रुपम के अलावा अन्य परिजन साथ थे। मंदिर के महंत ने उन्हें भगवान वराह की तस्वीर भेंट की और चुनरी ओढाकर सम्मानित किया। एसडीएम संजीव कुमार, सोरों नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे और पुलिस अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार मूल रूप से आगरा के हैं। बुधवार को ही देश के नव नियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पदभार ग्रहण किया है और शनिवार को वे अपनी बेटी से मिलने के लिए कासगंज पहुंचे।