हर्षोल्लास से मनाया शिरोमणि महाराणा प्रताप एवं वीर छत्रसाल बुंदेला जी की जन्म जयंती!
Ratlam : शहर में रविवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप एवं वीर छत्रसाल बुंदेला जन्म जयंती को राजपूत समाज ने हर्षोल्लास से मनाया।
इस अवसर पर शहर में भव्य शौर्य यात्रा निकाली गई। प्रातः 7 बजे आरती श्री जागनाथ महादेव मंदिर राजपूत धर्मशाला, श्री चारभुजा नाथ मंदिर, राजपूत समाज ट्रस्ट एवं माता पद्मावती मंदिर राजमहल पैलेस पर भी की गई तत्पश्चात रतलाम राज्य के संस्थापक महाराजा रतन सिंह जी एवं महाराज सज्जन सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया प्रातः 8:30 बजे राजमहल पैलेस से शौर्य यात्रा निकाली गई जो पैलेस रोड, डालू मोदी बाजार, माणक चौक, घास बाजार, चौमुखी पुल, चांदनी चौक, बजाज खाना, गणेश देवरी, धान मंडी, शहीद चौक होते हुए महाराणा प्रताप चौक पर पहुंची रैली में 11 अश्व सवार हाथ में धर्म ध्वजा लिए बैठे थे।
चार बग्घी में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, वीर छत्रसाल बुंदेला, रतलाम राज्य के संस्थापक महाराजा रतन सिंह जी, छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर विराजमान थी। शौर्य यात्रा का मुख्य आकर्षण दुर्गा वाहिनी की टोली रही। दुर्गा वाहिनी में बालिकाएं राजपूतानी वेशभूषा में केसरिया साफे के साथ तलवार हाथ में लिए चल रही थी। शौर्य यात्रा का मार्ग में जगह-जगह सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया। तथा राजपूत समाज की युवाओं ने जगह-जगह तलवारबाजी व अन्य कलाओं का प्रदर्शन किया।
निगम अध्यक्षा श्रीमती मनीषा मनोज शर्मा शौर्य यात्रा में दुर्गा वाहिनी के साथ पैदल ही महाराणा प्रताप चौक तक पहुंची एवं महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण किया। महाराणा प्रताप चौक पर अतिथियों एवं समाज जनों द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात मिठाई वितरण की गई। शौर्य यात्रा में समाज जन एवं महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल थे। उक्त जानकारी समाज अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गोयल ने दी।