

Additional Secretary Level Empanelment: केंद्र ने 7 IAS अधिकारियों को एडिशनल सेक्रेटरी पदों के लिए एम्पनेल्ड किया, MP से भी एक अधिकारी शामिल
नई दिल्ली: केंद्र सरकार की मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति ने केंद्र में अतिरिक्त सचिव/अतिरिक्त सचिव समकक्ष स्तर के पदों के लिए विभिन्न बैचों और संवर्गों के 7 IAS अधिकारियों को एम्पनेल्ड किया है। इन अधिकारियों में मध्य प्रदेश कैडर के 1993 बैच के अधिकारी अनिरुद्ध मुखर्जी भी शामिल हैं।
सभी अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं:
*अपर सचिव*
अंजू शर्मा (IAS: 1991: GJ)
अनिरुद्ध मुखर्जी (IAS: 1993: MP)
नीतीश्वर कुमार (IAS: 1996: UP)
सुनील कुमार बरनवाल (IAS: 1997: JH)
*अपर सचिव समकक्ष*
मनीष भारद्वाज (IAS: 1997: GJ)
शांतनु (IAS: 1997: TR)
रमेश कुमार सुधांशु (IAS: 1997)