

सेन्टर ऑफ ट्रेड यूनियन्स ने श्रमिकों के पुनरीक्षित वेतनमान एवं एरियर्स के निराकरण हेतु सौंपा ज्ञापन!
Ratlam : सेन्टर ऑफ ट्रेड यूनियन्स की रतलाम शाखा द्वारा श्रमिकों के पुनरीक्षित वेतनमान एवम एरियर्स के निराकरण हेतु एक ज्ञापन श्रमायुक्त के नाम स्थानीय श्रम विभाग में मौजूद कर्मचारी को सौंपा। सीटू अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि पूंजीपतियों ने पुनरीक्षित दरों को कानूनी लड़ाई में उलझा दिया था। जिसका निराकरण उच्च न्यायालय इंदौर खंडपीठ द्वारा 10 फरवरी 25 की अंतिम सुनवाई के बाद 21 फरवरी 25 को श्रमिकों के हित में निर्णय दिया। इसे लागू करने हेतु श्रमायुक्त कार्यालय से 28 फरवरी को जारी परिपत्र से समूचे मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल 25 से पुनरीक्षित वेतन प्रभावशील हो गया, वेतन के साथ एरियर्स का भुगतान भी करना था परन्तु वर्तमान दैनिक वेतनभोगियों को नियोक्ताओं द्वारा उनके लाभ से वंचित किया जा रहा, ठेकेदारों द्वारा टालमटोली एवम न्यायोचित बात करने पर डराया-धमकाया जा रहा हैं।
अतः शीघ्र इन मांगो का निराकरण करने की मांग की है एवम श्रमिकों में व्याप्त असंतोष दूर करने में सहयोग की अपेक्षा कि हैं अन्यथा आने वाले समय में श्रमिकों द्वारा आंदोलन की राह अपनाना ही अंतिम रास्ता होगा।
ज्ञापन का वाचन कॉम एम एल नगावत ने किया इस अवसर पर कॉम रणजीत सिंह, कॉम कीर्ति शर्मा, कॉम जीएस रावत एवम अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे!