Central Deputation Extended: 1999 बैच के IAS अधिकारी की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ी!

608
CG News
Shortage of IAS Officers

Central Deputation Extended: 1999 बैच के IAS अधिकारी की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ी!

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के हिमाचल प्रदेश के 1999 बैच के IAS अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ा दी गई है।

पुष्पेंद्र राजपूत संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में एडिशनल सेक्रेटरी है। यह पद केंद्र सरकार में जॉइंट सेक्रेटरी स्तर का होता है। पुष्पेंद्र राजपूत की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ाने संबंधी आदेश DOPT ने जारी कर दिए हैं।