Central Deputation Of IRS Officer: IRS अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर

820

Central Deputation Of IRS Officer: IRS अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने भारतीय राजस्व सेवा की 2013 बैच की अधिकारी राजी एन एस को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर लेकर ट्राईबल अफेयर्स मंत्रालय में उप सचिव नियुक्त किया गया है। राजी को 4 साल के लिए सेंट्रल स्टाफिंग योजना के तहत केंद्र में प्रतिनियुक्ति दी गई है। इस संबंध में डीओपीटी द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।

IMG 20230421 182230