Central Deputation To 2008 Batch IPS Officer: सेंट्रल डेपुटेशन के लिए IPS अधिकारी कार्य मुक्त

608
Additional SP Transfer

Central Deputation To 2008 Batch IPS Officer: सेंट्रल डेपुटेशन के लिए IPS अधिकारी कार्य मुक्त

 

रायपुर: बस्तर के SP जितेंद्र मीणा को छत्तीसगढ़ सरकार ने आज केंद्रीय डेपुटेशन के लिए कार्य मुक्त कर दिया है। भारतीय पुलिस सेवा में 2008 बैच के IPS अधिकारी मीणा प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई जा रहे हैं। उनके स्थान पर भारतीय पुलिस सेवा के 2012 बैच के अधिकारी शशि मोहन सिंह सेनानी पांचवी वाहिनी छगबल को उनके वर्तमान दायित्व के साथ-साथ SP जिला बस्तर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

IMG 20240110 WA0104 1 IMG 20240110 WA0103 1