Central Help: केन्द्रीय योजनाओं पर मिला ब्याज केन्द्र को नहीं लौटाया तो एमपी को अगली राशि नहीं देगा केन्द्र

305

Central Help: केन्द्रीय योजनाओं पर मिला ब्याज केन्द्र को नहीं लौटाया तो एमपी को अगली राशि नहीं देगा केन्द्र

 

भोपाल:  केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के अंतर्गत एमपी के सरकारी विभागों द्वारा मध्यप्रदेश में खोले गए एसएनए बैंक खातों में जमा राशि पर करोड़ों रुपए का ब्याज जमा है। अब केन्द्र सरकार ने कहा है कि केन्द्र के हिस्से की राशि पर मिले ब्याज को भारत सरकार की संचित निधि में जमा कराए। ऐसा न करने पर इन विभागों को केन्द्र से मिलने वाली अगली मदद रोकी जा सकती है।

वित्त विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी महकमों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और सभी विभागाध्यक्ष कार्यालयों के बजट नियंत्रण अधिकारियों को निर्देश दिए है कि केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के अंतर्गत केन्द्र से मिली राशि को जमा करने प्रदेश के सरकारी विभागो ने मध्यप्रदेश में एसएनए बैंक खाते खोले थे। इन पर करोड़ों रुपए का ब्याज जमा हो चुका है। राज्य ने अब तक इस राशि का उपयोग नहीं किया है। अब यह अर्जित ब्याज सरकारी महकमों को केन्द्र सरकार की संचित निधि में जमा कराना होगा। केन्द्र सरकार से विशेष पूंजीगत सहायता राशि प्राप्त करने के लिए अनिवार्य शर्त है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान एसएनए खाते में जमा केन्द्रांश पर अर्जित ब्याज को भारत सरकार की संचित निधि में जमा कराकर प्रमाणपत्र तैयार करे और वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव के हस्ताक्षर करवाकर भेजे जाए। संचालक बजट ने कहा है कि यह सारी कार्यवाही 31 अगस्त तक सभी विभागों को पूरा कराना है ताकि एकजाई जानकारी भारत सरकार को भेजी जा सके।