Central Observer: 2 राज्यों के विधानसभा चुनाव में 9 IAS और 3 IPS अधिकारी बनाए गए सेंट्रल ऑब्जर्वर

326

Central Observer: 2 राज्यों के विधानसभा चुनाव में 9 IAS और 3 IPS अधिकारी बनाए गए सेंट्रल ऑब्जर्वर

विनोद काशिव की रिपोर्ट 

रायपुर। हरियाणा और जम्मू कश्मीर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के 9 IAS और 3 IPS अधिकारी सेंट्रल आब्जर्बर बनाये गए हैं।

ये IAS अधिकारी हैं: हिम शेखर गुप्ता, राजेश सिंह राणा, नरेंद्र कुमार दुग्गा ,भीम सिंह,प्रियंका शुक्ला, जयप्रकाश मौर्य, संजीव कुमार झा विनीत नंदनवार और रीति कुमार झा, विनीत नंदनवार और ऋतुराज रघुवंशी।

जिन IPS अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह हैं प्रभात कुमार अग्रवाल, अभिषेक मीणा और उदंडी उदया किरण।

इन सभी केंद्रीय पर्यवेक्षकों को 22 अगस्त को दिल्ली बुलाया गया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार 22 अगस्त की सुबह 9 बजे से चुनाव आयोग की केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ मीटिंग होगी। चुनाव आयोग की तरफ से छत्तीसगढ़ के निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र भेजकर संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने को कहा है।

IMG 20240819 WA0112 IMG 20240819 WA0113

पत्र में इस बात का भी उल्लेख है कि बैठक में अनुपस्थिति को चुनाव आयोग काफी गंभीरता से लेता है। लापरवाही पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है, इसलिए संबंधित आब्जर्बरों की बैठक में उपस्थिति अनिवार्य हो। सभी अधिकारियों को तत्काल मीटिंग की सूचना अनिवार्य रूप से प्रेषित करने को कहा गया है।