Centre Extends Upgradation of 4 IAS Officers, 4 IAS अधिकारियों की पद वृद्धि कुछ और समय के लिए बढी

498

Centre Extends Upgradation of 4 IAS Officers, 4 IAS अधिकारियों की पद वृद्धि कुछ और समय के लिए बढी

नई दिल्ली: भारत सरकार में नियुक्ति मामलों की कैबिनेट समिति ने केंद्र में पदस्थ चार IAS अधिकारियों की पद वृद्धि के विस्तार को कुछ और समय तक बढाने को मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद ये चारों अधिकारी, जो अभी तक ज्वाइंट सेक्रेट्री के पद पर पदस्थ थे, अब एडिशनल सेक्रेटरी बन है।

इनके नाम है – विनीत जोशी, रजत कुमार मिश्रा, नागराजू मद्दीरला और आलोक।

Screenshot 2022 12 08 10 23 35 937 com.google.android.apps .docs

जोशी और मिश्रा 1992 बैच तथा मद्दीरला और आलोक 1993 बैच के IAS अधिकारी है। फिलहाल जोशी उच्च शिक्षा विभाग, मिश्रा आर्थिक मामलों के विभाग, मद्दीरला कोयला मंत्रालय और आलोक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मे पदस्थ है। इन सभी के पद अब एडिशनल सेक्रेटरी के हो गये हैं।