CEO Issues Information Letter : 40 क्लस्टर के उपयंत्रियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी!

जानिए क्या हैं मामला?

687

CEO Issues Information Letter : 40 क्लस्टर के उपयंत्रियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी!

Ratlam : जल गंगा संवर्धन अभियान 2025 की समीक्षा के दौरान खेत तालाब एवं कूप रिचार्ज के कार्योंं की प्रगति कम होने के कारण जिले के 40 क्लस्टर के उपयंत्रियों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रृंगार श्रीवास्तव ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं। जिसमें संविदा उपयंत्रियों के विरूद्ध संविदा सेवा शर्ते नियम 2015 अंतर्गत प्रशासनिक कार्यवाहीं करते हुए आगामी अनुबंध नवीनीकरण नहीं किए जाने एवं नियमित उपयंत्रियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाहीं करते हुए गोपनीय चरित्रावली में इन्द्राज किए जाने के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए गए हैं!