CEO Suspend: निर्माण कार्य की भुगतान राशि में विलंब करने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत सस्पेंड
सागर: सागर संभाग में छतरपुर जिले के नौगांव जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) भागीरथ तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया है।
इस संबंध में सागर के कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत द्वारा जारी आदेश के अनुसार CEO के खिलाफ पंचायत भवन निर्माण हेतु शेष राशि के भुगतान में अनावश्यक विलंब करने, वित्त आयोग की राशि के भुगतान में वित्तीय नियमों व भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं करने और अन्य कई अनियमिताएं पाई गई थी। इस संबंध में दो सदस्य जांच समिति द्वारा जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद CEO को अनियमितता का दोषी पाया गया है।
कलेक्टर जिला छतरपुर द्वारा इस संबंध में प्राप्त प्रतिवेदन के बाद सागर संभाग के कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत ने भागीरथ तिवारी को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन अवधि में तिवारी का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर जिला छतरपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।