CEO Suspended Panchayat Secretary: CEO ने ग्राम पंचायत सचिव को किया सस्पेंड

1037

CEO Suspended Panchayat Secretary: CEO ने ग्राम पंचायत सचिव को किया सस्पेंड

Ratlam : जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े शुक्रवार को जनपद आलोट की ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करने पंहुची जहां उन्होंने पूर्ण हो चुके कार्यों का निरीक्षण करते हुए।प्रगतिरत कार्यों का का जायजा लिया।इसके बाद वह ग्राम पंचायत माधोपुर पंहुची जहां की प्रगति सभी योजना नगण्य पाई जाने पर ग्राम पंचायत सचिव गोपाल सिंह चंद्रावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।उन्होंने ग्राम खेताखेड़ी में नवीन स्वीकृत ग्राम पंचायत भवन का निर्माणकार्य बंद पाया गया।निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा है,सामान्य स्वच्छता की स्थिति भी ठीक नहीं पाई गई।

CEO Suspended Panchayat Secretary

ग्राम सचिव गजेंद्र सिंह डोडिया का फटकार लगाकर दो दिन में ग्राम की स्थिति सुधारने की हिदायत दी गई।अधूरे पड़े पंचायत भवन का निर्माण तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए।ग्राम पंचायत कसारी चौहान के सचिव बैठक के अनुपस्थित पाए गये,उन्हें नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया।