भारत में 25 अक्टूबर को आंशिक सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण को थोड़ी देर के लिए भी खाली आँखों से नहीं देखा जाना चाहिए

401

नई दिल्ली: देश में अनेक स्थानों पर 25 अक्टूबर 2022 (3 कार्तिक, शक संवत 1944) को आंशिक सूर्य ग्रहण घटित होगा। भारत में सूर्यास्त के पहले अपराह्न में ग्रहण आरम्भ होगा तथा इसे अधिकांश स्थानों से देखा जा सकेगा। हांलाकि ग्रहण अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह तथा उत्तर-पूर्व भारत के कुछ स्थानों (जिनमें से कुछ के नाम हैं आइजॉल, डिब्रूगढ़, इम्फाल, इटानगर, कोहिमा, सिबसागर, सिलचर, तामलोंग इत्यादि) से दिखाई नहीं देगा।

ग्रहण का अंत भारत में दिखाई नहीं देगा क्योंकि वह सूर्यास्त के उपरांत भी जारी रहेगा।

भारत में उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में अधिकतम ग्रहण के समय सूर्य पर चंद्रमा द्वारा आच्छादन लगभग 40 से 50 प्रतिशत के बीच होगा। देश के अन्य हिस्सों में आच्छादन का प्रतिशत उपरोक्त मान से कम होगा।

दिल्ली एवं मुम्बई में अधिकतम ग्रहण के समय चंद्रमा द्वारा सूर्य के आच्छादन का प्रतिशत क्रमश: 44 प्रतिशत एवं 24 प्रतिशत के लगभग होगा। ग्रहण की अवधि प्रारम्भ से लेकर सूर्यास्त के समय तक दिल्ली और मुम्बई में क्रमश: 1 घंटे 13 मिनट तथा 1 घंटे 19 मिनट की होगी। चेन्नई एवं कोलकाता में ग्रहण की अवधि प्रारम्भ से लेकर सूर्यास्त के समय तक क्रमश: 31 मिनट तथा 12 मिनट की होगी। ग्रहण यूरोप, मध्य पूर्व, अफ्रीका के उत्तर-पूर्वी हिस्सों, पश्चमी एशिया, उत्तर अटलांटिक महासागर तथा उत्तर हिंद महासागर के क्षेत्रों में दिखाई देगा।

भारत में अगला सूर्य ग्रहण 2 अगस्त 2027 को दिखाई देगा, जो पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा। देश के सभी हिस्सों से वह आंशिक सूर्य ग्रहण के रूप में परिलक्षित होगा। अमावस्या को सूर्य ग्रहण तब घटित होता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है तथा वे तीनों एक सीध में आ जाते हैं। आंशिक सूर्य ग्रहण तब घटित होता है जब चन्द्र चक्रिका सूर्य चक्रिका को आंशिक रूप से ही ढक पाती है।

सूर्य ग्रहण को थोड़ी देर के लिए भी खाली आँखों से नहीं देखा जाना चाहिए। चंद्रमा सूर्य के अधिकतम हिस्सों को ढक दे तब भी इसे खाली आँखों से न देखें क्योंकि यह आँखों को स्थाई नुकसान पहुँचा सकता है जिससे अंधापन हो सकता है। सूर्य ग्रहण को देखने की सबसे सही तकनीक है ऐलुमिनी माइलर, काले पॉलिमर, 14 नं. शेड के झलाईदार काँच का उपयोग कर अथवा टेलेस्कोप के माध्यम से श्वेत पट पर सूर्य की छाया का प्रक्षेपण कर इसे देखना।

भारत के कुछ स्थानों की ग्रहण से संबंधित स्थानीय परिस्थितियों की सारिणी सुलभ संदर्भ के लिए अलग से संलग्न की जा रही है।

 

Places

Partial Eclipse

Begins

(IST)

Greatest

Eclipse

(IST)

Obscuration

at the time of

Greatest

Eclipse

Partial Eclipse

Ends

(IST)

Sunset Time

(IST)

Duration of the eclipse from the beginning and upto sunset time

 

 

 

h m

h m

Agartala

16 50.5

*

*

16 51

0 00.5

Ahmedabad

16 38.5

17 37.1

33.6%

*

18 06

1 27.5

Ajmer

16 32.0

17 32.9

40.3%

*

17 55

1 23.0

Allahabad

16 40.6

*

*

17 27

0 46.4

Amritsar

16 20.1

17 24.8

50.9%

*

17 48

1 27.9

Bangalore

17 12.4

17 50.8

9.9%

*

17 56

0 43.6

Bhagalpur

16 44.7

*

*

17 07

0 22.3

Bhopal

16 42.4

17 38.2

32.1%

*

17 47

1 04.6

Bhubaneswar

16 56.7

*

*

17 16

0 19.3

Cannanore

17 14.4

17 51.7

8.7%

*

18 06

0 51.6

Chandigarh

16 23.5

17 26.5

49.1%

*

17 38

1 14.5

Chennai

17 14.5

*

*

17 45

0 30.5

Cochin

17 22.7

17 53.7

5.1%

*

18 04

0 41.3

Cooch Behar

16 43.6

*

*

16 56

0 12.4

Cuttack

16 56.2

*

*

17 16

0 19.8

Darjeeling

16 41.2

*

*

17 00

0 18.8

Dehradun

16 26.1

17 28.0

47.0%

*

17 37

1 10.9

Delhi

16 29.3

17 30.5

43.8%

*

17 42

1 12.7

Dwarka

16 36.5

17 36.6

33.1%

*

18 21

1 44.5

Gandhinagar

16 38.1

17 36.9

33.9%

*

18 06

1 27.9

Gangtok

16 40.7

*

*

16 58

0 17.3

Guwahati

16 45.2

*

*

16 47

0 01.8

Gaya

16 44.6

*

*

17 15

0 30.4

Haridwar

16 25.7

17 27.7

47.4%

*

17 36

1 10.3

Hazaribagh

16 46.8

*

*

17 14

0 27.2

Hubli

17 00.5

17 47.1

17.1%

*

18 02

1 01.5

Hyderabad

16 59.1

17 45.9

18.7%

*

17 48

0 48.9

Jaipur

16 32.2

17 32.7

40.6%

*

17 50

1 17.8

Jalandhar

16 20.3

17 24.6

51.3%

*

17 43

1 22.7

Jammu

16 17.7

17 23.1

52.9%

*

17 47

1 29.3

Kanyakumari

17 32.8

17 55.6

2.1%

*

18 00

0 27.2

Kavalur

17 14.0

*

*

17 49

0 35.0

Kavaratti

17 15.7

17 52.3

7.8%

*

18 16

1 00.3

Kolhapur

16 57.5

17 46.1

18.9%

*

18 06

1 08.5

Kolkata

16 52.3

*

*

17 04

0 11.7

Koraput

16 58.5

*

*

17 30

0 31.5

Kozikode

17 17.0

17 52.4

7.5%

*

18 05

0 48.0

Kurnool

17 03.6

17 47.8

15.4%

*

17 51

0 47.4

Lucknow

16 36.6

*

*

17 29

0 52.4

Madurai

17 24.6

17 53.9

4.4%

*

17 56

0 31.4

Mangalore

17 10.2

17 50.5

10.9%

*

18 07

0 56.8

 

“*” indicates phenomenon will not occur in that place.