IT company Wipro के सीईओ थिएरी डेलापोर्टे ने दिया इस्तीफा!
आईटी कंपनी विप्रो के सीईओ थिएरी डेलापोर्टे ने इस्तीफा दे दिया। कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में इसकी घोषणा की। कंपनी ने श्रीनिवास पल्लिया को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है।
कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा, विप्रो के बोर्ड ने 6 अप्रैल 2024 से डेलापोर्टे के इस्तीफे को नोट किया और कहा कि उन्हें 31 मई 2024 को व्यावसायिक घंटों की समाप्ति से कंपनी के रोजगार से मुक्त कर दिया जाएगा। विप्रो ने कहा,”6 अप्रैल 2024 को हुई उनकी बैठक में…नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश के अनुसार, निदेशक मंडल ने अप्रैल से कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में श्रीनिवास पल्लिया की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।”
Big Action of RBI: IDFC बैंक और LIC हाउसिंग फाइनेंस पर लगाया 1 करोड़ तक का जुर्माना!