CG News: CS सहित 4 IAS अधिकारियों के रिटायरमेंट आदेश जारी 

287
CG News
Shortage of IAS Officers

CG News: CS सहित 4 IAS अधिकारियों के रिटायरमेंट आदेश जारी 

विनोद काशिव की रिपोर्ट 

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार सामान्य प्रशासन विभाग ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित चार IAS अधिकारियों के सेवानिवृत्ति आदेश जारी कर दिए हैं।

हालांकि मुख्य सचिव जैन अगले साल जून में रिटायर होंगे लेकिन उनकी सेवानिवृत्ति का आदेश अभी जारी किया गया है।

Also Read: Innovative Idea: सीमांकन के प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर आशीष सिंह की अभिनव पहल, अब निजी एजेंसियों से भी हो सकेंगे सीमांकन

दरअसल ऑल इंडिया सर्विसेज के अफसर का रिटायरमेंट आदेश एक डेढ़ साल पहले जारी हो जाता है इसलिए इन चार अधिकारियों का आदेश भी पहले ही जारी होना चाहिए था जो अब जारी हुआ है।

IMG 20241030 WA0029

अमिताभ जैन के अलावा जो अन्य अधिकारी रिटायर हो रहे हैं उनके नाम हैं: 2005 बैच के अधिकारी सचिव छत्तीसगढ़ राजस्व मंडल बिलासपुर टोपेश्वर शर्मा, इनका रिटायरमेंट 31 अक्टूबर 2025 को है।

Also Read: DR Hike for Pensioners: MP में पेंशनर्स के लिए 4% महंगाई भत्ता बढ़ा, अब हुआ 50%, पर कर्मचारियों के समान इसका भुगतान जनवरी से नहीं!

इसके अलावा 2009 बैच के दो IAS अधिकारी कलेक्टर जिला बलौदा बाजार भाटापारा कुमार लाल चौहान और कलेक्टर जिला नारायणपुर विपिन मांझी 31 मई 2025 को रिटायर होंगे।