CGPSC Recruitment Scam: CBI की बड़ी कार्रवाई,पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार
विनोद काशिव की रिपोर्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती घोटाले में बड़ा मोड़ आया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को आयोग के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही रायपुर के एक बड़े उद्योगपति को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि अपने कार्यकाल में सोनवानी ने अयोग्य रिश्तेदारों के अलावा अन्य अधिकारियों और नेताओं से जुड़े उम्मीदवारों की भर्ती गलत तरीके से की थी। पूर्व में CBI ने 7 जुलाई को सोनवानी के ठिकानों समेत राज्य में 15 जगहों पर छापेमारी की थी ।
CBI ने संदेड़ियों को लिया निशाने पर
इस मामले में फिर दर्ज किये जाने के बाद सीबीआई ने इस भर्ती में चयनित संदेहियों के रायपुर में 6, बिलासपुर में एक, धमतरी में 2 समेत 15 ठिकानों में छापेमारी की थी। इस मामले में सीबीआई ने 16 ऐसे अभ्यर्थियों को नामजद किया है, जिनकी डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक समेत अन्य बड़े पदों पर नियुक्ति हुई थी।
Silent Heart Attack: शादी के ही दिन डांस करते-करते दूल्हा गिरा और फिर उठा ही नहीं