उत्तरप्रदेश से आकर मध्यप्रदेश में करते थे चेन स्नैचिंग, सीसीटीवी फुटेज

यूपी मुखबिर तंत्र की सहायता से आरोपियों को दबोचा

999

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिण्ड जिला पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अंतर्राज्यीय चैन स्नैचिंग गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों के कब्जे से 2 सोने की चैन, 1 मंगलसूत्र, 1 मोटरसाइकिल बरामद की है।

पकड़े दोनों आरोपी उत्तरप्रदेश के इटावा जिले के रहने वाले हैं जो भिण्ड में आकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद लेकर आरोपियों को चिन्हित कर इटावा पुलिस और मुखबिर तंत्र का सहयोग लेकर आरोपियों तक पहुंच सकी। आरोपियों तक पहुंचने में सायबर सेल पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

दरअसल 09 अप्रैल को सिटी कोतवाली थाना में फरियादिया मंजू जैन पत्नि स्व० अनिल कुमार जैन ने आवेदन दिया कि मॉर्केट से सामान लेकर वह पैदल ही अपने घर जा रही थी।

जैसे ही मीरा कॉलोनी पहुंची तभी पुलिस लाइन सब्जी मण्डी की तरफ से एक पल्सर मोटरसायकिल पल्सर से दो लड़के आये और महिला के गले पर झपट्टा मारकर गले से सोने की एक चैन लूटकर भाग गए।

जिस पर से थाना कोतवाली में अपराध कं० 119 / 20 धारा 392 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

इसके साथ ही 23 अप्रैल को भी मिथिलेश शर्मा पत्नि जय किशोर शर्मा द्वारा बताया गया कि फरियादिया बड़े हनुमान के दर्शन करके सन्तोषी माता मन्दिर चौराहे तरफ जा रही थी तो दो लड़के एक सफेद अपाचे मोटर सायकिल पर बैठकर आये और गले से झपट्टा मारकर एक सोने की चेन व एक मंगलसूत्र लूटकर भाग गये।

जिस पर से थाना कोतवाली में अपराध कं० 144 / 22 धारा 392 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया था

एक के बाद एक हो रही चेन स्नैचिंग की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए भिण्ड पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक निशा रेड्डी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली केदार सिंह यादव एवं सायवर सेल टीम के द्वारा उक्त अज्ञात अपराधियों का पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

जिसके बाद सिटी कोतवाली एवं सायबर सेल टीम द्वारा आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनके आने व जाने का रुट पता किया गया।

सीसीटीवी से पुलिस को पता चला कि उक्त आरोपियों को भिण्ड जिले की सीमावर्ती इटावा जिले से आते हुये दिखाई दिए तथा घटना कारित करने के बाद उधर ही जाते हुए दिखे।

जिसके बाद भिण्ड पुलिस टीम द्वारा इटावा के अपराधियों को चिन्हित करना शुरु किया गया तथा इटावा पुलिस एवं इटावा के लोकल मुखविरों को आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज दिखाकर पतारसी करने का प्रयास किया गया।

टीम द्वारा लगातार 20 दिन तक इटावा के सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधियों की पतारसी इटावा में घूम-घूम कर की गयी। लेकिन कहते हैं कि कानून के लंबे हाथों से आरोपी बच नहीं सकते, इटावा में सक्रिय मुखबिर से पता चला कि सीसीटीवी में कैद आरोपी पचराया के पास रहते हैं जिनके पास अपाचे एवं पल्सर मोटर सायकिल भी है।

उक्त जानकारी के आधार पर दोनों व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी तो पता चला कि उक्त व्यक्तियों पर पहले भी लूट व चोरी के अपराध कायम हैं। तब दोनों व्यक्तियों पर टीम द्वारा नजर रखी जाने लगी।

इसी दौरान दिनांक 3 मई को दोनो आरोपी फिर लूट करने के उद्देश्य से भिण्ड आये।

जिसकी जानकारी पुलिस टीम को लग गयी तथा दोनों आरोपीगणों को लूट करने के पहले ही पुलिस टीम द्वारा पुराना रेलवे स्टेशन के पास से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी तो दोनों ने पूर्व में हुई दोनों घटनाएँ घटित करना स्वीकार कर लिया।

पूछताछ करने पर अपने एक अन्य साथी का नाम बताया जिससे पल्सर मोटर सायकिल लेकर आये थे। आरोपियों द्वारा पूछताछ पर बताया कि 05 मार्च को भी इनको द्वारा भारोली तिराहे के पास लूट का प्रयास किया गया था परन्तु सफल ना होने से वापस लौट गये थे। पूछताछ पर अन्य खुलासे होने की सम्भावना है।

आरोपियों से लूटी गई 02 सोने की चैन, 01 सोने का मंगलसूत्र, 1 अपाचे मोटर सायकिल सफेद रंग की कुल मशरुका कीमती 03 लाख रुपये जब किया गया।

आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक केदार सिंह यादव, सायबर सैल प्रभारी उ0नि0 शिवप्रताप सिंह राजावत, उ0नि0 अतुल भदौरिया, उ०नि० कान्ति राजपूत, स०उ०नि० सत्यवीर सिहं, प्रआर० प्रमोद पाराशर, प्रआर0 566 महेश कुमार, प्रआर 315 सतेन्द्र यादव, प्रआर0 331 जितेन्द्र यादव, प्रआर0 461 त्रिवेन्द्र सिंह, प्रआर0 597 सतेन्द्र सिंह, आर 281 आनन्द दीक्षित, आर0 69 हरपाल, आर 637 राहुल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, शैलेन्द्र सिंह चौहान (एसपी, भिण्ड)-