Challan Action on College Buses : रांग साइड आकर यातायात बाधित करने वाली 2 कॉलेज बसों के खिलाफ चालानी कार्रवाई!

185

Challan Action on College Buses : रांग साइड आकर यातायात बाधित करने वाली 2 कॉलेज बसों के खिलाफ चालानी कार्रवाई!

गैरेज के सामने खड़े चार ट्रकों को हटवाया, ब्रिज निर्माण क्षेत्र में यातायात सुगम किया!

Indore : शहर में सुगम, सुरक्षित व सुखद यातायात के लिए नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा सघन यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर समझाईश के साथ ही उचित कार्यवाही भी की जा रही है।

यातायात प्रबंधन के दौरान रालामंडल क्षेत्र के एक ट्रक गैरेज के सामने खड़े चार ट्रकों को समझाइश देकर गैरेज मालिक को आइंदा ट्रक न खड़ा होने की हिदायत देते हुए वाहनों को हटाया गया। वहीं विपरीत दिशा से आकर जाम लगाने वाली सैज यूनिवर्सिटी एवं माता गुजरी कॉलेज की दो अलग-अलग स्कूल बसों पर रांग साइड से वाहन चलाने एवं खतरनाक ढंग से वाहन चलाने की धाराओं में एक बस का ₹4000 एवं दूसरी बस का ₹3000 का चालान बनाया गया। संबंधित शिक्षण संस्थानों के यातायात प्रबंधन अधिकारी को मौके पर बुलाकर समझाइश दी गई।

सूबेदार अमित कुमार यादव द्वारा बसों का चालन बनाते समय इस बात का ध्यान रखा गया कि बच्चों के घर पहुंचने में देरी न हो। इसलिए यातायात प्रबंधन टीम तेजाजी नगर से दो प्रधान आरक्षक को अलग-अलग बसों में बैठाकर बच्चों को घर पहुंचाने के बाद बसों पर कार्रवाई की गई।

सहायक पुलिस आयुक्त (जोन-3) हिंदूसिंह मुवेल के नेतृत्व में तेजाजी नगर यातायात प्रबंधन बीट प्रभारी अमित कुमार यादव द्वारा यातायात प्रबंधन टीम एवं निर्माणाधीन ब्रिज कंपनी एमबीपीएल के जनरल मैनेजर रामेंद्र सिसोदिया की टीम के साथ तेजाजी नगर से लेकर बनने वाले रालामंडल ब्रिज तक के मार्ग का निरीक्षण किया गया। अनावश्यक कट को बंद करने, मार्ग अवरुद्ध करने वाले अतिक्रमण को हटाने, गड्ढों को भरकर मार्ग को सुगम बनाने एवं खराब भारी वाहनों को उपलब्ध संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग कर जल्दी से हटाकर मार्ग को सुरक्षित एवं सुखद बनाने संबंधी कार्य कर जरूरी निर्देश दिए गए।