

Threat During Government Duty: सुपरवाइजर रीना रघुवंशी ने नहीं मानी हार, साहसिक जज्बे ने आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया
अशोक नगर। अशोक नगर जिले में बरखेड़ा गोंड सेक्टर की सुपरवाइजर रीना रघुवंशी ने रोज़ की तरह आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने ओरंगा बेरखेड़ी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ज्योति रघुवंशी को फोन कर पूछा कि केंद्र समय पर खुला या नहीं। इतना करना ही था कि कुछ देर बाद ज्योति के पति राजकुमार रघुवंशी का धमकी भरा फोन आ गया।
राजकुमार ने खुद को पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पीए बताते हुए रीना को धमकाया—बोला, “मैं नेता नगरी से आता हूं, जेब में कट्टा रखकर घूमता हूं, मेरी फोटो कलेक्टर, एसपी, आईजी, डीआईजी को दिखा देना। रिकॉर्डिंग मैं भी कर रहा हूं, नौकरी की जरूरत नहीं है मुझे।” साथ ही सेक्टर मीटिंग में आकर ‘नमूना’ दिखाने की भी धमकी दी और अपनी तस्वीरें भी भेजीं।
रीना ने डरने के बजाय नईसराय थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर चार धाराओं में केस बनाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में साफ हुआ कि आरोपी ने झूठे तरीके से खुद को पूर्व मंत्री का पीए बताया और सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की। उसकी धमकियों की वजह ये थी कि सुपरवाइजर ने आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया था और समय पर खोलने की सख्ती की थी।
इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि सरकारी ड्यूटी निभाने वालों को किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन रीना रघुवंशी ने हार नहीं मानी और सिस्टम पर भरोसा रखते हुए साहस के साथ कार्रवाई की, जिससे आरोपी अब सलाखों के पीछे है।