Challan for Spitting on Road : इंदौर में सड़क पर गुटखा या पान थूका तो ₹500 से 1 हजार तक चालान!

करीब 70 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा और पान की पीक थूकते हुए पकड़ा!

121

Challan for Spitting on Road : इंदौर में सड़क पर गुटखा या पान थूका तो ₹500 से 1 हजार तक चालान!

Indore : सड़कों और बाजारों में पान और गुटखा थूकने वालों के खिलाफ नगर निगम ने अभियान शुरू कर दिया। दो साल पहले भी यह अभियान शुरू किया गया था, पर बाद में बंद हो गया। रविवार को चौराहों पर तैनात निगम स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने गुटखा थूकने वालों के 500 से लेकर 1 हजार रुपए तक के चालान बनाए। यह मुहिम अब बड़े पैमाने पर शहरभर में चलाई जाएगी।

नगर निगम ने सभी पान की दुकान वालों को चेतावनी दी गई थी कि अपने यहां पीकदान रखें, अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई का अभियान चलाया जाएगा। इसकी मुनादी बाजारों में चार-पांच दिनों से चल रही है। स्वच्छता को लेकर नगर निगम का अमला इन दिनों अलर्ट मोड पर है और कचरा फैलाने वालों से लेकर गंदगी फैलाने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है।

IMG 20241204 WA0028

स्वास्थ्य विभाग के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि अब निगम टीमों द्वारा चौराहों पर डिवाइडरों और उसके आसपास के हिस्सों में गुटखा व पान थूकने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। रविवार को रीगल, पलासिया, सपना-संगीता सहित कई प्रमुख क्षेत्रों के चौराहों पर निगम ने टीमें तैनात की और करीब 70 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा और पान की पीक थूकते हुए पकड़ा। उनके 500 से लेकर 1 हजार रुपए तक के चालान बनाए गए और चेतावनी दी गई कि यहां-वहां गुटखा नहीं थूकें।

शहर की स्वच्छता और सफाई व्यवस्था को लेकर निगम के अधिकारी रोज सुबह-शाम अलग-अलग क्षेत्रों में दौरा कर रहे हैं और बिल्डिंग मटेरियल से लेकर डिस्पोजल के उपयोग पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक गुटखा थूकने वालों के खिलाफ अब शहर के सभी चौराहों पर लगातार मुहिम चलाई जाएगी और उनसे मौके पर ही राशि वसूली जाएगी। यह कार्रवाई सोमवार से नियमित की गई।