भोपाल: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम दिशा से लगातार बादलों का जत्था अभी भी आ रहा है। अगले 24 घंटों में जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल में बादल -बारिश और हिमपात की संभावना बन रही है। जबकि 1 सप्ताह के बाद पुनः एक विक्षोप उत्तर भारत की ओर आ रहा है जिससे भी ऐसे ही संभावनाएं बनेंगी।
इधर दक्षिण महासागर में बादलों का सैलाब पूर्व दिशा से उमड़ रहा है जिससे तमिलनाडु केरल में बारिश के आसार हैं और यही बादलों का क्रम कर्नाटक से होते हुए महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगा। जिससे मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में आगामी शुक्रवार शनिवार बादल गहराएँगे और कहीं-कहीं बारिश की संभावना रहेगी।
मध्यप्रदेश में कल से तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है लेकिन सुबह का मौसम ठंडा रहेगा, जबकि दिन का पारा बढ़ता जाएगा।