Change In Bureaucracy For The Third Time: 4 अफसरों के तबादले

3 IAS और एक HPS बदले

455
IAS Transfer

Change In Bureaucracy For The Third Time: 4 अफसरों के तबादले

नए साल मेंहरियाणा सरकार ने तीसरी बार ब्यूरोक्रेसी में बदलाव किया है। अब IAS विजय सिंह दहिया की जिम्मेदारी बदलते हुए उन्हें कमिश्नर एंड सेक्रेटरी यूथ एम्पावरमेंट और आंत्रप्रेन्योर डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही उन्हें कुरूक्षेत्र डेवलपमेंट बोर्ड का सदस्य सचिव भी नियुक्त किया है।

इसके अलावा करनाल में डीटीओ के पद पर तैनात नुपूर बिश्नोई को हटा दिया गया है। अब उन्हें एडिशनल एसपी (ERSS) बनाया गया है।

इनके भी बदले गए विभाग
हरियाणा में विजय सिंह दहिया के अलावा दो और IAS अफसरों के विभागों को बदला गया है। IAS केएम पांडुरंग को सोशल जस्टिस विभाग के डायरेक्टर जनरल की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा उन्हें हरियाणा स्टेट बैकवर्ड क्लास के सदस्य सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है।

आईएएस राजीव रतन को उच्च शिक्षा का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। हारट्रॉन एमडी, नोडल ऑफिसर CPGRAM PG पोर्टल और अभिलेखागार विभाग के डायरेक्टर की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी उनको दी गई है।

यहां देखें लिस्ट…

2 1673854145