Change in School Timings : स्कूलों के समय में बदलाव, जिला प्रशासन ने किए आदेश जारी!

649

Change in School Timings : स्कूलों के समय में बदलाव, जिला प्रशासन ने किए आदेश जारी!

 

Ratlam : देशभर में बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी को देखते हुए अपर कलेक्टर शालिनी श्रीवास्तव ने जिले के कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल संचालकों निर्देश दिए हैं। निर्देश के अनुसार नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के स्कूल का समय सुबह 7 बजे से 12 बजे तक होगा!

देखिए आदेश की कॉपी!

IMG 20250409 WA0066