Change of Mayor : महापौर की कॉलोनी में महिला सफाईकर्मी ने झंडा फहराया

इस सम्मान से ख़ुश होकर महिला सफाईकर्मी रो पड़ी

1181

Change of Mayor : महापौर की कॉलोनी में महिला सफाईकर्मी ने झंडा फहराया

 

Indore : आज पूरे शहर में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कई जगह झंडा वंदन हुए और तिरंगा यात्राएं निकली! लेकिन, एक जगह जो हुआ, वो अजूबा ही रहा। नए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपने निवास के सामने आयोजित झंडावंदन कार्यक्रम में उसी कॉलोनी में झाड़ू लगाने वाली महिला नगर निगम कर्मचारी से झंडावंदन करवाया। ये अप्रत्याशित घटना थी, इसलिए वो महिला सफाईकर्मी की आंखों में आंसू आ गए।

15 अगस्त के कार्यक्रमों की श्रृंखला में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपने निवास सुदामा नगर में झंडावंदन कार्यक्रम रखा था। इसी कॉलोनी में सालों से झाड़ू लगाने वाली अर्चना राजेश खरे को भी अतिथि बतौर आमंत्रित किया। महापौर ने सहृदयता दिखाते हुए उक्त महिला सफाईकर्मी से ध्वजारोहण करवाया। इस महिला सफाईकर्मी को इसकी कल्पना नहीं थी। लेकिन, जब महापौर ने उससे कहा कि आप झंडा वंदन कीजिए तो उसे बड़ा अचरज हुआ। उसने झण्डा फहराया तो सभी ने तालियां बजाई लेकिन महिला रोने लगी।

इस पर उन्होंने महिला से पूछा कि आप रो क्यों रही हो? तो उसने आंसू पोंछते हुए कहा कि ये खुशी के आंसू हैं। महापौर अपने शपथ समारोह में भी मंच से उतरकर सफाईकर्मियों के बीच गए थे और उनका अभिवादन स्वीकारा था। इस पर सफाईकर्मियों ने तब भी खुद को काफी गौरवान्वित महसूस किया था। इसे एक तरह से बदलाव समझा जा रहा है।